.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 22 February 2017

मांगें नहीं मानी तो बोर्ड परीक्षाओं का किया जाएगा बहिष्कार: शर्मा

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन ने बोर्ड प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे 7 मार्च से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। 

मंगलवार को संगठन की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनियन नेता ऋषिराम शर्मा ने कहा कि बोर्ड प्रशासन उन्हें मजबूरन आंदोलन की डगर पर धकेल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रशासन ने 15 फरवरी को हुए समझौते को लागू नहीं किया है। बोर्ड सचिव अध्यक्ष ने 15 फरवरी की वार्ता के बाद आश्वासन दिया था कि 19 फरवरी तक सभी सभी मांगों को लागू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं आंदोलन के दौरान जिन कर्मचारियों को सस्पेंड किया था उन्हें बहाल कर दिया जाएगा। इसके बावजूद मांगाें को पूरा नहीं किया गया है। इस पर बैठक में सभी ने एकजुट से बुधवार से बोर्ड में पुन: आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया। लिए फैसले के अनुसार संगठन सदस्य बुधवार से सुबह, दोपहर शाम को गेट मीटिंग कर बोर्ड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू करेंगे। उधर, सर्व कर्मचारी संघ ने अलग से बैठक कर बोर्ड कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया। सकसं के प्रदेशाध्यक्ष धर्मवीर फौगाट ने घोषणा की कि यदि इस आंदोलन को पूरे हरियाणा का आंदोलन बनाना पड़ा तो वो बना दिया जाएगा, जिसके लिए बोर्ड के चेयरमैन जिम्मेदार होंगे और संगठन ने जो भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए हैं, उनकी जांच की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.