.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 23 February 2017

मनपसंद स्कूलों में स्थानातरण से वंचित जेबीटी शिक्षकों व मुख्य शिक्षकों को एक और मौका


चंडीगढ़ : मनपसंद स्कूलों में नियुक्ति न पाने वाले हरियाणा के जेबीटी शिक्षकों व मुख्य अध्यापकों को एक बार फिर ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा। मौलिक शिक्षा विभाग ने 'एनीवेयर' की श्रेणी में स्थानांतरित किए गए इन शिक्षकों को राहत देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
निदेशालय की ओर से राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पिछली बार सामान्य स्थानातरणों के तहत जो जेबीटी व मुख्य अध्यापक अपनी इच्छा के जोन व विद्यालयों का चयन नहीं कर सके थे, उन्हें फिर से मौका दिया जाए। जो अध्यापक प्रोफाइल भरने व इसे अप्रूवकराने में देरी के कारण स्थानातरित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए, उनकी समस्याओं को भी दूर किया जाएगा। जिन मुख्य अध्यापकों ने जेबीटी व शिक्षकों ने मुख्य अध्यापक के पद के लिए अपना प्रोफाइल अप्रूव कराया, उन्हें दो श्रेणियों में बाटा जाएगा। पहले वे जिनका स्थानातरण नहीं हुआ है और दूसरे वे जिनका स्थानातरण पिछले स्थानातरण ड्राइव में हुआ है। इन दोनों श्रेणियों के अध्यापकों की सूची बनाकर निदेशालय को भेजी जाएगी। जिन अध्यापकों के लिए उनके वर्तमान विद्यालय में मूल पद रिक्तनहीं है तो उन्हें दूसरे विद्यालय में दर्शाते हुए उनका प्रोफाइल ठीक कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.