.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 7 August 2013

अतिथि अध्यापकों ने आंदोलन का बिगुल बजाया

रोहतक : अपना रोजगार बचाने और रेशनेलाइजेशन के विरोध में अतिथि अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ बिगुल बजाने का एलान कर दिया है। इस संबंध में नारनौंद में आयोजित एक बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अरुण मलिक व हिसार के जिलाध्यक्ष मास्टर ईश्वर शास्त्री ने स्पष्ट कहा है कि वे अपना रोजगार बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत 15006 अतिथि अध्यापक 11 अगस्त को रोहतक में अपने परिवार व बच्चों  सहित महापड़ाव डालेंगे। वे इस दौरान तक क्रमिक अनशन करेंगे, जब तक की सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती।
मांगें न माने जाने तक जारी रहेगा अनशन
11 को सामूहिक तौर पर महापड़ाव डालने के बाद जिलावार अतिथि अध्यापक रोहतक में क्रमिक अनशन करेंगे। जिसके तहत 11 अगस्त को करनाल, 12 को पानीपत, 13 को रोहतक व झज्जर, 14 को जींद,15 को सोनीपत, 16 को अंबाला, 17 को कैथल, 18 को कुरुक्षेत्र, 19 को यमुनानगर, 20 को पंचकूला , 21 को झज्जर, 22 को फरीदाबाद, 23 को पलवल, 24 को मेवात, 25 को भिवानी,26 को सिरसा,27 को हिसार,28 को फतेहाबाद, 29 को रेवाड़ी के अतिथि अध्यापक रोहतक में क्रमिक अनशन पर रहेगे। ..DJ

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.