.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 25 April 2014

स्कूल में स्टाफ मिला नदारद कटेगा एक दिन का वेतन

पानीपत : जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय ऊंटला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में एक भी स्टाफ नहीं मिला। अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन के वेतन काटने का आदेश दिया।
डीईईओ संतोष ग्रोवर दोपहर 2.20 बजे ऊंटला स्कूल पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान स्कूल में एक भी स्टाफ नहीं पाया। सभी कमरों में ताला लगा मिला। स्कूल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को बुलाकर स्टाफ की उपस्थिति पंजिका मंगवाई। पंजिका में साइंस मिस्ट्रेस सुनीता रानी ने 2.35 बजे, एसएस मिस्ट्रेस सुनीता कुमारी ने 2.35 बजे, संस्कृत के बलवान सिंह 2.40 बजे व पीटीआइ दयानंद ने 2.35 बजे विद्यालय छोड़ने का समय दिखा रखा है। जीपीएस ऊंटला में जेबीटी अनिल कुमार व हवा सिंह 2.40 बजे हस्ताक्षर कर घर रवाना हो गए। विद्यालय निरीक्षण के दौरान स्कूल के बाहर ग्रामीण किशनचंद, सूबे सिंह, शमशेर व विनोद मिले। ग्रामीणों ने बताया कि सभी अध्यापक 2.20 बजे से पहले ही विद्यालय बंदकर घर के लिए रवाना हो गए। डीईईओ संतोष ग्रोवर ने बताया कि विद्यालय इंचार्ज सहित सभी अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी को इन अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान अन्य सरकारी स्कूलों में अध्यापक अनुपस्थित मिले तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बीईओ ने दी चेतावनी 
खंड शिक्षा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कैनाल कैंप स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यापक कक्षा में दिखाई नहीं दिए। स्कूल इंचार्ज को शैक्षणिक कार्य दुरुस्त रखने की चेतावनी दी। बीईओ सतपाल सिंह ने बताया कि सुबह 9.30 बजे वे स्कूल पहुंचे। स्कूल में सीआरपी का लेस मात्र भी रुझान नहीं दिखाई दिया। कक्षाएं खाली थी। शिक्षक क्लास की बजाए बातचीत में मशगूल दिखाई दिए। विद्यार्थी इधर उधर रहे थे। उन्होंने बताया कि वीवर्स कालोनी स्कूल में सीआरपी एक्टिविटी दुरुस्त पाई गई।                                              dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.