.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 2 June 2016

एसएसए के सूचना मैनेजरों का नहीं बढ़ेगा कार्यकाल ?

सिरसा : शिक्षा विभाग एक तरफ राजकीय स्कूलों में सभी तरह की सेवाएं ऑनलाइन करने के निर्देश दे रहा है जबकि स्कूलों में रखे गये इंफोरमेशन मैनेजरों की सेवा का अभी तक विस्तार नहीं किया गया है। इनका कार्यकाल 31 मार्च तक पूरा हो गया, इसके बाद भी अभी कार्य कर रहे हैं। सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले में तीन वर्ष पूर्व 89 इंफोरमेशन मैनेजर रखे गये हैं। जिनका कार्य विभाग की सभी तरह की गतिविधियां ऑनलाइन करना है।
15 से 20 स्कूलों पर एक इंफोरमेशन मैनेजर
शिक्षा विभाग ने स्कूलों में रखे इंफोरमेशन मैनेजरों की सेवा कार्यकाल पूरा हो गया है। इसको दो माह बीत गये हैं। मगर अभी तक इंफोरमेशन मैनेजरों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया है। सर्वशिक्षा अभियान के तहत रखे इंफोरमेशन मैनेजरों के पास 15 से 20 राजकीय स्कूलों का कार्यभार है। सभी स्कूलों का एमटीएमएस डाटा (मंथली टेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम) तेयार करते हैं। वहीं स्कूली बच्चों व शिक्षकों का डाटा, ऑनलाइन दाखिले का डाटा अपलोड करना, कक्षा का मासिक परीक्षा परिणाम अपलोड करना, सीसीई मार्क, नियम 134 के तहत होने वाले एडमिशन की प्रक्रिया का डाटा अपलोड करना।
न वेतन मिला न सेवाकाल का विस्तार कर्मियों को सता रही रोजी रोटी की चिंता
स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन एडमिशन व अन्य कार्य अब भी इंफोरमेशन मैनेजर कर रहे हैं। जिसके लिए अभी तक दो माह का वेतन भी विभाग ने जारी नहीं किया है। जिससे मैनेजरों को परेशानी ङोलनी पड़ रही है। सर्वशिक्षा अभियान के तहत रखे इंफोरमेशन के जिला प्रधानन अनिल सावंत ने कहा कि विभाग ने अभी तक कार्यकाल पूरा होने के बाद भी विस्तार नहीं किया है। इसी के साथ दो माह का वेतन भी नहीं मिला है। जिसको लेकर कई बार अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। मगर अभी तक समस्या हल नहीं हुई है।
"इंफोरमेशन मैनेजरों के कार्यकाल बढ़ने के लिए अभी तक विभाग की तरफ से निर्देश नहीं आऐ हैं। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।"-- देवेंद्र कुंडू जिला परियोजना अधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान सिरसा                                                                       dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.