.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 4 August 2013

सीडीएलयू : बीएड एडमिशन का शेड्यूल जारी

**7 अगस्त से शुरू होगी ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया
सिरसा : चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) की ओर से बीएड एडमिशन के लिए बनाया गया शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया गया। अब 7 अगस्त से बीएड में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू जाएगी।सीडीएयू बीएड काउंसलिंग के कन्वीनर डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर एसके गहलावत ने बताया कि वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रास्पेक्टस 7 अगस्त से उपलब्ध हो जाएंगे। इसी के साथ ही सात से 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। रजिस्टेशन के साथ जनरल केटेगिरी के आवेदनकर्ता को काउंसलिंग फीस 1000 रुपये, जबकि हरियाणा के एससी-बीसी आवेदकों को 625 रुपये फीस जमा करानी होगी। आनलाइन च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग का समय 24 अगस्त तक का रखा गया है यानी 24 अगस्त से पहले आवेदनकर्ता के ऑनलाइन फार्म में किसी प्रकार की तब्दीली नहीं हो पाएगी। सरकारी कालेजों और सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों में दाखिला पाने के इच्छुक आवेदनकर्ताओं की केटेगिरी अनुसार मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को ऑनलाइन ही वेवसाइट पर नजर आएगी, जबकि सेल्फ फाइनांस स्कीम वाले विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट 4 सितंबर को नजर आएगी। गलतियां ठीक कराने का समय कालेजों वाले विद्यार्थियों के लिए 25 अगस्त, जबकि सेल्फ फाइनांस वाले विद्यार्थियों के लिए चार सितंबर का समय निर्धारित किया गया है।1कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया तीन राउंड में चलेगी। आनलाइन सीटों की उपलब्धता सूची पहले राउंड में 28 अगस्त को पेश होगी, दूसरे राउंड में 2 सितंबर तथा फाइनल राउंड में 6 सितंबर को सीटों की उपलब्धता बताई जाएगी। विद्यार्थियों को पहले राउंड के तहत 29 अगस्त को कालेजों में रिपोर्ट करना होगा। इसी प्रकार दूसरे राउंड के तहत 3 सितंबर तथा फाइनल राउंड के तहत 7 सितंबर को रिपोर्ट करना होगा। कालेजों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिग पहले राउंड की एक सितंबर, दूसरे राउंड की पांच सितंबर तथा फाइनल राउंड की 7 सितंबर को होगी।इसके अतिरिक्त सेल्फ फाइनांस स्कीम के तहत पहले राउंड के तहत सीट अलाटमेंट 9 सितंबर, कंडीडेट रिपोर्टिग 10 सितंबर तथा कालेजों द्वारा आनलाइन रिपोर्टिग 13 सितंबर तक होगी। दूसरे राउंड में सीट अलाटमेंट 16 सितंबर, कंडीडेट रिपोर्टिग 17 सितंबर तथा कालेजों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिग 19 सितंबर तक होगी।फाइनल राउंड के तहत सीट अलाटमेंट 20 सितंबर, कंडीडेट रिपोर्टिग 21 सितंबर तथा कालेजों द्वारा आनलाइन रिपोर्टिग 22 सितंबर तक होगी। वर्ष 2013-14 का सत्र 16 सितंबर से शुरू होगा, जबकि वार्षिक परीक्षाएं 16 जून 2014 से। ...DJ

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.