.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 7 February 2014

आरआरबी के माध्यम से 26,667 पदों के लिए भर्तियां

** इन पदों पर भर्ती 
जालंधर : इंड्रस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) और इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रुरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) के छात्रों को रेलवे में नौकरी हासिल करने का अच्छा मौका है। रेलवे ने अलग-अलग विभागों के 26,667 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। नौकरी के लिए आवेदन 17 फरवरी तक किए जा सकते हैं। लिखित परीक्षा 15 जून को होगी। 
सभी पद रेलवे भर्ती बोर्ड जम्मू, चंडीगढ़, इलाहाबाद, गोरखपुर समेत देशभर के रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से भरे जाएंगे। एक जुलाई 2014 तक आवेदक की उम्र 18 से 30 के बीच होनी चाहिए। इनमें जनरल कैटेगरी- 10655, ओबीसी-6521, एससी-4122, एसटी-2460, भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी-2576, आर्थोपेडिकली विकलांग कैटेगरी-216 तथा विजुअली विकलांग कैटेगरी-20 है। 
असिस्टेंट लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर), टीसीआर मोटर मशीन, डीजल इलेक्ट्रिकल, कैरेज एंड वैगन इलेक्ट्रिकल, डीजल मैकेनिकल, फिटर कारपेंटर, पाइप लाइन फिटर, ब्रिज सारंग ड्राफ्टमैन सहित सिविल के कई पद।                                        db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.