.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 19 February 2014

डॉट बना एचटेट के रिजल्ट में बाधा

भिवानी : डॉट पर आधारित कंप्यूटर के लिए डॉट ही परेशानी का सबब बन गया। करीब 400 से ज्यादा ओएमआर शीट पर लगाए गए डॉट की वजह से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के परिणाम की घोषणा में बाधा बन गया। इसी वजह से बोर्ड प्रशासन को अब 17 की बजाय 20 फरवरी को एचटेट का परिणाम घोषित करना पड़ रहा है। एचटेट  की ओएमआर शीट की तीन फर्मो द्वारा अलग-अलग स्केनिंग कराई गई है। इस दौरान करीब 400 से अधिक ओएमआर शीट ऐसी थीं, जिन पर एक सवाल के जवाब में परीक्षार्थियों ने दो-दो जवाब दे दिए। इनमें से एक पर सिर्फ छोटा सा डॉट लगा दिया, जबकि दूसरे विकल्प पर पूरा गोलदायरा भर दिया गया। 
पहली स्कैनिंग में कंप्यूटर ने पूरा गोल दायरा भरे हुए को उठा लिया और दूसरी में भी यह त्रुटि जारी रही। लेकिन तीसरी बार स्केनिंग की गई तो यह गड़बड़ी पकड़ में आ गई। अब दो गोल दायरे भरने वाले परीक्षार्थियों को उस प्रश्न के अंक भी जीरो दिए जा रहे हैं।  
20 फरवरी को घोषित होगा परिणाम
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. अंसज सिंह ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों द्वारा ओएमआर शीट पर दो गोल दायरे भरने से यह परेशानी खड़ी हो गई थी, जिसकी वजह से परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी हुई है।                                   dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.