.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 6 April 2014

डिस्टेंस एजुकेशन : एमडीयू की प्रायोगिक परीक्षाएं 14 से


महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम , सेकंड व थर्ड इयर डीडीई (डायरेक्टर ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन), री-अपीयर, अनुत्तीर्ण तथा एडिशनल (वार्षिक स्कीम) के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की परीक्षा सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाएं 14 अप्रैल से प्रारंभ होगी। इससे संबद्ध कॉलेजों को सूचित कर दिया गया है। वहां से स्टूडेंट्स जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए समूची डेट शीट डाल दी गई है। 
यहां होगी परीक्षा: 
प्रदेश में यूनिवर्सिटी ने संबद्ध 13 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सेक्टर 14 गवर्नमेंट कालेज और द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में स्टूडेंट्स प्रायोगिक परीक्षा देंगे। इसके अलावा अन्य परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट कॉलेज, झज्जर, गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद, पं जेएलएन स्नातकोत्तर गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद, सीआरए कालेज सोनीपत, गवर्नमेंट गल्र्स कॉलेज रोहतक, पं एनआरएस गवर्नमेंट कॉलेज रोहतक, जाट कॉलेज रोहतक, आरडीएस पब्लिक गल्र्स कालेज रेवाड़ी, केएलपी कालेज रेवाड़ी, गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल और गवर्नमेंट कॉलेज भिवानी है।                                         dbgrgn

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.