.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 27 August 2014

ज्वाइनिंग लेटर न मिलने पर सीएम आवास पहुंचे पटवारी

** आचार संहिता का डर  
चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता को लेकर प्रदेश में काफी हलचल है। लोग अपने अटके हुए काम जल्दी से जल्दी करवाना चाहते हैं ताकि नई सरकार बनने पर वह रुक जाए। इसी क्रम में नवचयनित पटवारियों ने भी मंगलवार को अपॉइंटमेंट लेटर जारी करवाने की मांग को लेकर पंचकूला में डायरेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दे दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के भरोसा दिलाने के बाद ही ये पटवारी वहां से हटे। 
पटवारियों का कहना था कि 1002 पदों पर नियुक्ति के लिए रिजल्ट आए एक महीना हो गया लेकिन आज तक अपॉइंटमेंट लेटर जारी नहीं किए गए। उन्हें आशंका है कि यदि कांग्रेस तीसरी बार सत्ता में नहीं आई तो यह भर्ती रद्द हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक लेटर नहीं मिलेगा, वे यहां से हटेंगे नहीं। जब अधिकारियों ने बात नहीं सुनी तो सभी कैंडीडेट चंडीगढ़ में सीएम आवास पहुंच गए। वहां मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनकी बात सुनने के बाद आश्वासन दिया कि गुरुवार तक सभी को अपॉइंटमेंट लेटर मिल जाएंगे।
रोहतक से 207 और पंचकूला से 14 सिलेक्ट 
इस भर्ती में भी रोहतक का दबदबा रहा। 1002 पटवारियों में रोहतक से 207, झज्जर से 106, रेवाड़ी से 76, भिवानी से 68, सोनीपत से 63, कैथल से 48, जींद से 44, हिसार से 43, महेंद्रगढ़ से 38, अंबाला से 34, करनाल से 33, फतेहाबाद से 30, पानीपत से 29, सिरसा से 27, पलवल से 21, मेवात से 19, गुड़गांव से 15, यमुनानगर से 15 पंचकूला से 14 का चयन हुआ। 
डेढ़ साल पहले हुए था इंटरव्यू 
चुने हुए कैंडीडेट्स ने बताया कि प्रदेश में 1002 पटवारियों की भर्ती के लिए 2011 में वैकेंसी निकली थी। फरवरी 2013 में इंटरव्यू लिए गए। 26 जुलाई को इंटरव्यू का रिजल्ट गया लेकिन अभी तक उन्हें ज्वाइन नहीं कराया गया। कैंडीडेट्स का कहना था कि सरकार इस भर्ती के लिए गंभीर नहीं है।           db 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.