.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Monday 25 August 2014

अब कैबिनेट पर निगाह

पानीपत : इस महीने की चौथी कैबिनेट मीटिंग सोमवार को होगी। मंत्रिमंडल की यह बैठक इस मायने में खास हो गई है कि रविवार को ही मुख्यमंत्री ने पानीपत में पांच बड़ी घोषणाएं की। इनमें से सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन वृद्धि और सरकारी कर्मचारियों को पंजाब के बराबर वेतनमान देने के ऐलान ऐसे हैं जिन्हें लागू करने के लिए 1 नवंबर 2014 की तारीख घोषित की गई है। उससे पहले विधानसभा चुनाव निपट चुके होंगे। ऐसे में सोमवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में क्या फैसले लिए जाएंगे, इस पर सबकी निगाह है।नियमानुसार, कोई भी बड़ी घोषणा किए जाने से पहले कैबिनेट से उसकी मंजूरी लेनी चाहिए मगर यहां मामला उलटा है। मुख्यमंत्री ने पानीपत रैली में घोषणाएं पहले की और उन्हें कैबिनेट बैठक में अब लाया जाएगा। राज्य सरकार को अंदेशा है कि इसी सप्ताह चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है और सभी घोषणाओं पर उससे पहले मुहर लगाना जरूरी है ताकि उन्हें लेकर किसी तरह की कोई समस्या आए।
सबकी कुंडली देख ली है मैंने : शर्मा 
विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि वह शुद्ध पंडित हैं और उन्होंने कई लोगों की कुंडली देखी है। इनेलो पर साढ़े साती चल रही है और उसके नेता कुर्सी के चारों ओर चक्कर तो काटेंगे लेकिन उस पर बैठ नहीं पाएंगे। भाजपा अध्यक्ष रामबिलास शर्मा की कुंडली में भी संताप लिखा है। रामबिलास ने एक बार आसाराम को कुंडली दिखाकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा था। आज आसाराम जेल में है। फिर कुलदीप बोले, "मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कुंडली भी देखी है और उसमें तीसरी बार मुख्यमंत्री बनना लिखा है।'                                              db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.