.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday 27 August 2014

पदोन्नति कोटा घटाने की एसोसिएशन ने निंदा की


** आज करेंगे आगामी रणनीति की घोषणा 
मुख्यअध्यापकों का प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति कोटा 33 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने की हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने निंदा की है। एसोसिएशन ने इसे शारीरिक शिक्षक मौलिक स्कूल हेड मास्टर हाई स्कूल हेड मास्टर के पदोन्नति के अवसर पर तीखा प्रहार करार दिया।मंगलवार को जारी प्रेस बयान में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि सरकार के इस फैसले से 60 हजार शिक्षकों के पदोन्नति के द्वार बंद हो जाएंगे। संगठन 27 अगस्त को जींद में बैठक कर भविष्य की रणनीति तैयार करेगा और एक व्यापक मंच बनाकर आंदोलन चलाएगा। शिक्षक नेता ने कहा कि छह वर्षों से शिक्षकों के पदोन्नति अवसरों पर हितों पर अनेक तरह से चोट पहुंचाई जा रही है। इनमें गत छह वर्षों में प्राध्यापक पदों पर पदोन्नति करना, प्राध्यापक पदों पर पदोन्नति में अध्यापन विषय की शर्त थोपना, मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक के तृतीय श्रेणी में रखना, आरटीई के प्रावधान के अनुसार कमजोर जरूरत अनुसार कमजोर जरूरतमंद छात्रों की अलग कक्षाओं की व्यवस्था करना शामिल हैं। सरकार के सभी उपरोक्त कार्यों का पंपलेट छपवा कर पूरे प्रदेश में बांटे जाएंगे। प्रदेश भर में खंड स्तर पर रोष सभाएं की जाएंगी।                                                        dbjnd

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.