.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 12 August 2016

बेटियां फहराएंगी स्कूलों में तिरंगा

बराड़ा (अंबाला) : शिक्षा विभाग की ओर से 15 अगस्त को सरकारी स्कूलों में गांव की बेटियां तिरंगा फहराएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला व खंड स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ स्कूल मुखियाओं को पत्र भेजा जा चुका है। आजादी के पर्व के मौके पर स्कूलों में ‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ कार्यक्रम के तहत गांव की सबसे अधिक पढ़ी-लिखी बेटी को तिरंगा फहराने के लिए स्कूल बुलाया जाएगा। साथ ही ऐसी लड़कियों को जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष में दसवीं, 12वीं, बीए, एमए या इससे अधिक की पढ़ाई को उत्तीर्ण किया हो। स्कूल ऐसी लड़कियों की प्रतिभा के सम्मान के लिए सामारोह भी आयोजित करेगा।इसके साथ ही गांव में जिन लड़कियों का जन्म अगस्त 2015 से अगस्त 2016 के बीच हुआ है। उनको भी स्कूल की ओर से विशेष निमंत्रण दिया जाएगा। इसमें यह लड़कियां अपनी माताओं के साथ स्कूल में ‘मेरा पहला स्वतंत्रता दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगी। स्कूल के अध्यापकों व स्कूल प्रंबधन समिति की ओर से ऐसी बेटियों को घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जाएगा। इतना हीं नहीं इस कार्यक्रम में आने वाली इन नन्हीं बेटियों के नाम से ‘नन्हीं छाया’ कार्यक्रम के तहत स्कूल में पौधरोपण भी किया जाएगा।
सीनियर स्कूल में होगा कार्यक्रम
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अगर किसी गांव में एक से अधिक स्कूल है तो वहां पर सभी स्कूल मिलकर बड़े स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। ध्वाजारोहण करने वाली लड़कियां भी अगर अधिक तादाद में सामने आती है तो स्कूल प्रंबधन व एसएमसी एक रजिस्ट्रर में ध्वजारोहण करने के योग्य लड़कियों का नाम उनकी योग्यता के साथ दर्ज करेंगे और फिर स्वविवेक से योग्य बेटी का चुनाव कर उससे ध्वजारोहण करवाएंगे। स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बच्चों के माता-पिता भी भाग लेंगे। इसके लिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निमंत्रण देने का प्रावधान स्कूल की ओर से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कलस्टर स्तर से लेकर ब्लॉक, जिला स्तर पर सभी अधिकारी स्कूलों में आयोजित इन कार्यक्रमों की निगरानी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में करेंगे।                                                        dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.