.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 18 November 2016

10वीं में 31.58 और 12वीं में 36.02 फीसदी विद्यार्थी पास

** हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने घोषित किए रि-अपीयर के नतीजे 
भिवानी : हरियाणा विद्यालय स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं कक्षाओं के रि-अपीयर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 31.58 तो 12 वीं कक्षा का परिणाम 36.02 फीसदी रहा। 
बोर्ड चेयरमैन डाॅ. जगबीर सिंह ने बताया कि सितंबर माह में आयोजित रि-अपीयर की 10वीं की परीक्षा में एक लाख 18 हजार 843 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से कुल 37 हजार 528 पास हुए हैं। छात्राएं 31.66 और छात्र 31.53 फीसदी पास हुए हैं। ग्रामीण विद्यार्थियों में से 30.68 फीसदी और शहरी क्षेत्र के 31.85 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। 12वीं की रि-अपीयर परीक्षा में कुल 81 हजार 704 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 29 हजार 428 परीक्षार्थी पास हुए हैं। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 12वीं में भी छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे रहीं। कुल 21 हजार 980 में से 9 हजार 189 यानि 41.81 छात्राएं पास हुई हैं, जबकि कुल 59 हजार 724 में से 20 हजार 239 यानी 33.89 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 34.51 फीसदी ग्रामीण परीक्षार्थियों के मुकाबले शहर के 36.5 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.