शिक्षा विभाग ने 40 राजकीय विद्यालयों को अपग्रेड किया है। इस योजना से प्रदेश के उन हजारों बच्चों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा, जिन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूरदराज के गांव में जाना पड़ता था। अब वे अपने ही गांव में या नजदीकी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।
इनमें 36 उच्च विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाया गया है जबकि चार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को अपग्रेड कर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसमें सर्वाधिक विद्यालय फतेहाबाद, महेंद्रगढ़ और पानीपत के अपग्रेड हुए हैं।
उच्च से वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर अपग्रेड होने वाले स्कूल :
अंबाला का कनजाला,
भिवानी के नौरंगा बास राजपुताना व गुजरानी,
फतेहाबाद के अमानी, नांगल, अहरवां, अल्लीका और हिजरांवा खुर्द,
फरीदाबाद के नारायणा व अनांगपुर,
गुड़गांव के मोकालवास व खांडसा,
हिसार के शिकारपुर, गुराना और मसुदपुर,
जींद का बदनपुर,
करनाल का काइमला,
सिरसा के लोहगढ़ व फरमाईकलां,
कैथल के कुवारता व हरीपुरा,
कुरुक्षेत्र के भतेरी व बुडानी,
महेंद्रगढ़ के गंवारी जट, चांदपुरा, हुडीना, मुसनोटा व सनद्रे,
मेवात का बाजीदपुर,
पंचकुला कां रामपुर,
पानीपत के बंढेरी, मनाना, नोहरा व गढ़ी बेसक,
सोनीपत के बरोटा और
यमुनानगर का पबनी कलां।
मिडिल से सीनियर सेकेंडरी:
फतेहाबाद का कमाना,
फरीदाबाद का अगवानपुर,
कैथल का खरकरा और पानीपत का दरियापुर स्कूल।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.