हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और शिक्षा विभाग की रेशनलाइजेशन कमेटी के बीच हुई बैठक में रेशनेलाइजेशन की नीति में अध्यापकों और विद्यार्थियों के हितों के मद्देनजर जरूरी संशोधन करने पर सहमति बन गई है। शिक्षा सदन पंचकूला में हुई बैठक में अध्यापक संघ की ओर से राज्य अध्यक्ष वजीर सिंह, महासचिव सीएन भारती, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उप महासचिव सुरजीत सिंह, संगठन सचिव बलवीर सिंह, प्रेस सचिव महीपाल सिंह चमरोड़ी एवं मुख्य सलाहकार जरनैल सिंह सांगवान ने भाग लिया। शिक्षा विभाग की तरफ से संयुक्त निदेशक बीआर वत्स, एपीओ जीएल सिंगला, खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, शमशेर सिंह व ईश्वर सिंह ने बैठक में भाग लिया। अध्यापक संघ के महासचिव सीएन भारती ने बताया कि बैठक में प्रत्येक कक्षा में 40 विद्यार्थी होने और 11 बच्चे अतिरिक्त होने पर नया सेक्शन बनाने का सुझाव रखा गया। 51 बच्चों पर दूसरा, 91 पर तीसरा, 131 पर चौथा व इसी क्रम में आगे सेक्शन बनाने की मांग की गई है। गणित व विज्ञान विषयों के 10 साप्ताहिक पीरियड, हिंदी सहित शेष सभी विषयों के 8 साप्ताहिक पीरियड, कंप्यूटर शिक्षा के 6, लाइब्रेरी व कक्षा इंचार्ज कार्य के 4-4 पीरियड निर्धारित करने का सुझाव दिया गया है। लाइब्रेरी तथा कक्षा इंचार्ज के पीरियड को संबंधित प्राध्यापक के साप्ताहिक वर्कलोड में शामिल करने की बात कही गई है। संघ ने पूर्व में प्राध्यापक के साप्ताहिक वर्कलोड को बढ़ाने के फैसले की निंदा की।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.