.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday 11 August 2013

रात्र ठहराव में महानिदेशक जगाएंगे शिक्षा की लौ

*योजना 23 अगस्त से कुरुक्षेत्र के लाडवा खंड में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदौंदा से शुरू की जाएगी।
अंबाला शहर : प्रदेश में स्कूली शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए खंडस्तर पर शिकायत निवारण एवं रात्रि ठहराव का कार्यक्रम करने की महानिदेशक ने तैयारी कर दी है। इसके तहत माह के द्वितीय शुक्रवार को छोड़कर बाकी सभी शुक्रवार दोपहर बाद सेकेंडरी शिक्षा के महानिदेशक चंद्रशेखर स्वयं किसी खंड मुख्यालय पर पहुंच स्कूली शिक्षा की जमीनी हकीकत का अवलोकन करेंगे। यही नहीं महानिदेशक शुक्रवार की रात उस खंड के किसी एक विद्यालय में भी बिताएंगे। वहां शनिवार सुबह उसी विद्यालय के बच्चों से रूबरू भी होंगे।

महानिदेशक बनने से पहले चंद्रशेखर कैथल के उपायुक्त थे। उन्होंने गांवों में रात्रि ठहराव कार्यक्रम की शुरुआत की थी। उसे खूब सराहना मिली थी। महानिदेशक ने स्कूल एजुकेशन आफिसर्स (प्रिंसिपल) एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल से तीन घंटे तक चली वार्ता में अपनी इस महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रत्येक मास के प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को बाद दोपहर वे किसी भी खंड मुख्यालय पर स्कूल मुखियों की बैठक लेकर उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर ही निपटान का प्रयास करेंगे। जहां पर उनके साथ न केवल खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के कर्मचारी मौजूद रहेंगे, बल्कि राज्य मुख्यालय के चुस्त कर्मचारियों की एक टीम भी उनके साथ मुस्तैद रहेगी, ताकि अध्यापकों के लंबित मामलों के निपटान में कोई मुश्किल न हो। इसके बाद महानिदेशक खंड के ही किसी विद्यालय में रात्रि ठहराव के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वहां सोने से पहले वे अभिभावकों, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और फिर शनिवार की सुबह विद्यालय की प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर महानिदेशक बच्चों से रूबरू होंगे। लगभग दो घंटे तक विद्यालय की कार्य प्रणाली का अवलोकन कर निदेशालय वापिस लौट जाएंगे। हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन के मुख्य सरंक्षक सुधीर कालड़ा, अध्यक्ष मोहिंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ उप प्रधान सत्यवान एवं कोषाध्यक्ष भूपेंद्र दलाल ने महानिदेशक की इस योजना का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से न केवल स्कूलों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की समस्याओं का त्वरित निपटान होगा, बल्कि संपूर्ण स्कूली शिक्षा तंत्र को एक नई ताजगी और स्फूर्ति का अहसास भी होगा। इसके अतिरिक्त बैठक में महानिदेशक ने स्कूल प्रिंसिपल की वेतनमान विसंगति को दूर करने बारे सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया। ..dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.