.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 28 January 2014

कम्प्यूटर शिक्षकों ने काले बिले लगाकर किया प्रदर्शन

** लैब असिस्टेंट को बीस माह का वेतन और सिक्योरिटी वापस देने की मांग 
नारनौल : हरियाणा कम्प्यूटर अध्यापक एवं लैब सहायक संघ की बैठक आज स्थानीय चितवन वाटिका में प्रधान अमित यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन जिला सचिव संजय कुमार ने किया। बैठक के पश्चात सभी कम्प्यूटर अध्यापक एवं लैब सहायक के साथियों ने काले बिल्ले लगाकर अपनी मांगों को लेकर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया। 
ठेका प्रथा बंद करने की मांग 
इस मौके पर अमित यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार के सरकारी स्कूलों में श्रीराम न्यू होरिजन्स लिमिटेड कम्पनी ने कम्प्यूटर अध्यापकों से चौबीस हजार रुपए बतौर सिक्योरिटी लेकर भर्ती किए थे और 2250 रुपए कम्पनी ने प्रशिक्षण के रूप में वसूले थे, लेकिन लैब असिस्टेंटों का बीस माह से वेतन नहीं दिया गया। जिला प्रधान ने मांग की है कि सहायकों से लिया गया 24 हजार रुपए वापस देने, ठेका प्रथा बंद करने, सरकारी स्कूलों में निजी कम्पनियों का हस्तक्षेप बंद करने, वेतन हर माह की निश्चित तिथि को देने, कम्प्यूटर अध्यापकों को पचीस हजार व लैब सहायकों को पन्द्रह हजार रुपए वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही मांगों का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। 
निजी कंपनियों पर शोषण का आरोप 
इस मौके पर आल इंडिया यूटीयूसी के सचिव कामरेड सुभाष चंद व हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के जिला जिला प्रधान मास्टर सूबेसिंह ने कहा कि आज सरकार ने अपने चहेतों को लूटने की पूरी छूट दी हुई है। जिसका स्पष्ट उदाहरण कम्प्यूटर अध्यापकों एवं लैब सहायकों का निजी कम्पनियों द्वारा मनमाने ढंग से शोषण किया जा रहा है। इस मौके पर रोहताश कुमार, देव यादव, सतानंद, पूनम कुमारी, मीना कुमारी, मीना सोनी, निशा यादव, रति यादव, विजय पाल यादव, संजय कुमार, नवीन कुमार, रमेश कुमारी, सुनील यादव व अनूप कुमार आदि लैब सहायक व कम्प्यूटर अध्यापक मौजूद थे।                                      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.