.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 25 January 2014

अंक तालिका किसी की, भेजी कहीं

** बीए द्वितीय वर्ष के राजनीति शास्त्र का परिणाम लेने को भटक रहा रुस्तम 
राजौंद : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा चाहे परीक्षाओं के अनुक्रमांक भेजने का मामला हो या प्रमाण पत्र भेजने का, आए दिन कुछ न कुछ खबरों में दिखाई दे ही जाता है। इसका ताजा उदाहरण गांव सौंगल निवासी रुस्तम पुत्र धर्म सिंह के प्रमाण पत्र को लेकर देखने में आया है। रुस्तम ने बताया कि उसने बीएड में कंबीनेशन बनाने के लिए बीए द्वितीय वर्ष के राजनीति शास्त्र विषय का पेपर डॉ. भीम राव आंबेडकर कैथल में दिया था। उसका आज तक भी परिणाम नहीं मिल पाया है। उसने बताया कि अपने पेपर के परिणाम का पता करने के लिए वह अनेक बार विश्वविद्यालय के चक्कर लगा चुका है परंतु हर बार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में नियुक्त लिपिक सुभाष द्वारा उसे एक सप्ताह में आने की बात कहकर गुमराह किया जा रहा है। इतना ही नहीं, परिणाम के लिए परीक्षा शाखा अधीक्षक से भी मिल चुका है, परंतु समाधान नहीं निकला। उसने बताया कि पिछले दिनों उसके स्वयं के पता लिखे लिफाफे में किसी छात्रा की अंक तालिका उसके घर भेज दी। वह अपने परिणाम का पता करने के लिए दर-दर भटक रहा है। परीक्षा शाखा अधीक्षक लिपिक सहित कोई भी उसकी समस्या का समाधान करना तो दूर, सुनने के लिए भी तैयार नहीं है।                       db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.