.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 28 January 2014

HTET : बोर्ड ने परीक्षा केंद्र दूर देने का जिम्मा शिक्षा विभाग पर डाला

रेवाड़ी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा केंद्र दूर देने को लेकर मच रहे बवाल पर खुद को किनारे कर कर लिया है। सोमवार को बोर्ड सचिव ने कहा कि परीक्षा केंद्र बोर्ड नहीं शिक्षा विभाग की 2011 में बनाई गई पॉलिसी के तहत निर्धारित किए जाते हैं। बोर्ड सचिव डॉ. अंशज सिंह ने भास्कर से बातचीत में स्पष्ट किया कि एचटेट परीक्षा में किसी को भी जानबूझकर टारगेट नहीं किया गया है यानि कि किसी भी जिले के बच्चों को दूर परीक्षा सेंटर अलॉट नहीं किया गया है। सी परीक्षा सेंटर शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पॉलिसी के अनुसार ही दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2011 में पॉलिसी बनाई थी। पॉलिसी के अनुसार ही एचटेट परीक्षा के लिए प्रदेश में 13 जिलों व चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र अलॉट किए जाते हैं। 
बोर्ड से पॉलिसी फाइल मंगवाई है, जल्द ही कोई समाधान निकाल लेंगे : शिक्षा मंत्री 
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि बोर्ड से पॉलिसी संबंधित फाइल मंगवा ली है। परीक्षा को लेकर किसी को बेवजह परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इस पर अधिकारियों से विचार कर रहे हैं। हमारे पास परीक्षा केंद्र नजदीक करने को लेकर कुछ मंत्रियों के भी सुझाव आए हैं। जल्द ही हम स्थिति को स्पष्ट कर देंगे। 
खुद के सवालों में घिरता शिक्षा विभाग और बोर्ड 
सवाल 1:  जब बोर्ड परीक्षा केंद्र तय नहीं करता है तो शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने क्यों बोर्ड के चेयरमैन से इस बार परीक्षा केंद्र नजदीक देने की सिफारिश क्यों की 
सवाल 2 : पिछले साल भी दूर परीक्षा केंद्र देने पर हल्ला मचा था जिस पर बोर्ड ने भरोसा दिलाया था कि इस बार परीक्षा केंद्र को लेकर शिकायतें नहीं आएगी, उस पर कोई अमल नहीं हुआ 
सवाल 3: शिक्षा विभाग की वर्ष 2011 की पॉलिसी में 13 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने की बात कही हैं जबकि बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया था राज्य के 8 जिले झज्जर, रोहतक, सिरसा, भिवानी, महेंद्रगढ़, मेवात, पलवल में सेंटर नहीं बनाए गए हैं क्योंकि यहां धांधलेबाजी व नकल की शिकायतें आ रही थी। ऐसे में सवाल उठता है कि 2011 से अभी तक इन जिलों में नकल को खत्म करने में बोर्ड व विभाग अभी तक नाकाम रहा है।                                                    db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.