.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 11 February 2014

मर्सी चांस के लिए 20 तक ऑनलाइन आवेदन

रोहतक : एमडीयू ने विद्यार्थी समुदाय के निरंतर अनुरोध पर विशेष अवसर (स्पेशल चांस) की घोषणा की है। यह विशेष अवसर शैक्षणिक सत्र 2000 या उसके बाद के सत्रों में विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत अभ्यर्थियों को प्रदान किया गया है। 
एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि ये विशेष अवसर एमबीबीएस/ बीडीएस/ बीएएमएस/ बीएचएमएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों पर लागू नहीं होगा। यह विशेष अवसर केवल पूर्व विद्यार्थियों के लिए है। साथ ही, जो निर्धारित अवसरों के तहत री-अपीयर/ कम्पार्टमेंट के पेपर उत्तीर्ण नहीं कर पाए, उनके लिए यह री-अपीयर उत्तीर्ण करने का मौका प्रदान किया जा रहा है।   
परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा। सभी विवरण एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है। एमडीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. सिंधु ने बताया कि इस विशेष अवसर के लिए 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस विशेष अवसर का लाभ उठाने वाले अभ्यर्थी भविष्य में विशेष अवसर नहीं ले पाएंगे। डॉ. सिंधु ने बताया कि सामान्य यूजी(स्नातकीय) एवं विधि पाठ्यक्रमों की विशेष अवसर परीक्षा फीस 2000 रुपए प्रति परीक्षा फार्म होगी। सामान्य स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों की फीस 3000 रुपए प्रति परीक्षा फार्म होगी। 
सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों तथा डीडीई के आईटी/मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों की फीस 7000 रुपए प्रति परीक्षा फार्म होगी।                                                      db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.