.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 12 April 2014

डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

** 25 मई को होगी दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा
** डिप्लोमा फार्मेसी के लिए देना होगा प्रवेश परीक्षा
गुड़गांव : हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग ने बहुतकनीकी कॉलेजों में दाखिला के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से 7 मई तक चलेगी। इस सत्र में शुरू हुई ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया छात्रों के लिए राहत लेकर आई है।
दरअसल, अभी तक छात्रों को बहुतकनीकी कॉलेज में दाखिला के लिए जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक में लंबी लाइन में देर तक खड़े रहकर प्रॉस्पेक्ट्स खरीदना पड़ता था। कई बार फॉर्म भी खत्म हो जाते थे। इस सत्र में आवेदन फॉर्म खरीदने और जमा कराने में छात्रों को अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। 
यही नहीं, अब फार्म भी कम नहीं पड़ेंगे। अब कहीं से भी इंटरनेट के जरिए आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा। इस कारण छात्रों के साथ आने वाले अभिभावकों को भी परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी। 
वहीं, 12वीं कक्षा के छात्रों का डिप्लोमा के दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षा भी ऑनलाइन होगी। 
दसवीं के बाद सीधे डिप्लोमा करने वाले छात्रों की पेपर-पेंसिल पर आधारित परीक्षा होगी। जबकि फार्मेसी डिप्लोमा में दाखिला लेने वाले छात्रों की कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। मेवात के छात्रों के लिए तावड़ू स्थित पॉलीटेक्निक में 50 फीसदी सीट स्थानीय लोगों के आरक्षित रहेगी। मानेसर पॉलीटेक्निक में मैकेनिकल और सिविल ट्रेड में 60-60 सीटें बढ़ाकर 180-180 कर दी गई है। 
ऐसे करें आवेदन
•छात्र वेबसाइट पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
•निर्देश को पढ़कर कोर्स सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
•फोटो व हस्ताक्षर समेत परीक्षा केंद्र की जानकारी भरनी होगी 
•एक रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट होगा। जो बाद में कामआएगा 
•फीस जमा कराने के लिए वेबसाइट से ही फीस चालान का प्रिंट निकाल कर पंजाब नेशनल बैंक में फीस जमा करानी होगी 
•फीस जमा कराने के बाद उसका नंबर ऑनलाइन आवेदन फार्म में भरना होगा।                                                au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.