.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 17 April 2014

स्कूलों में आज से कक्षा तत्परता कार्यक्रम शुरू

** छात्रों के शैक्षिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए 24 मई तक चलेगा कार्यक्रम
राजकीय स्कूलों में आज से तत्परता कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। तत्परता कार्यक्रम से विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास का अवलोकन करना और शैक्षणिक, मानसिक, बौद्धिक व संवेगात्मक विकास करना है। 
इसके लिए ये कार्यक्रम स्कूलों में होने वाला तत्परता कार्यक्रम आज यानि 17 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेंगे। शिक्षा विभाग तत्परता कार्यक्रम से पहले जोनल स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह प्रशिक्षण 15 अप्रैल को हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में दिया गया। 
शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थी का चहुंमुखी विकास हो इसके लिए राजकीय स्कूलों में तत्परता कार्यक्रम होता है। इसीलिए शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम से पहले अधिकारियों व मुख्याध्यापकों को प्रशिक्षण देना बेहतर समझा। कार्यक्रम के तहत बच्चों की सीखने संबंधी कमियों की पहचान की जाएगी। और उन्हें दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत लड़कियों व विशेष आवश्यकता वाले बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। तत्परता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दैनिक, साप्ताहिक, मासिक टेस्ट लेना व उनकी जांच रिकॉर्ड रखने के बारे में, दैनिक डायरी का नियमित लेखन, रखरखाव के बारे में जानकारी दी जाएगी। 
इसी के साथ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक एवं तार्किक दृष्टिकोण विकसित करने व उन्हें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा। ताकि इससे विद्यार्थियों में स्वच्छ एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करना है। इसके साथ विद्यार्थियों को क्ले मॉडलिंग, विज्ञान मॉडल व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने से जहां विद्यार्थी का चहुंमुखी विकास होगा तो वहीं स्पर्धाओं में भाग लेने व जीतने की ललक भी पैदा होगी। 
तत्परता कार्यक्रम से पहले दिया गया प्रशिक्षण 
राजकीय स्कूलों में तत्परता कार्यक्रम से पहले जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को प्रशिक्षण 15 अप्रैल को दिया जा चुका है। इसमें अधिकारियों को कार्यक्रम के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण 16 अप्रैल को दिया गया। 
ताकि हो विकास 
"सभी स्कूलों में तत्परता कार्यक्रम आज से शुरू होने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए कराए जाते हैं। 24 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के शैक्षणिक, मानसिक, बौद्धिक को बढ़ाया जाएगा।"--सतबीर सिंह सिवाच, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी                                  dbbwn

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.