.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 8 April 2014

फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर चुनाव के बाद पड़ेंगे छापे

** कमिश्नर की अध्यक्षता में टीम करेगी रिकॉर्ड और सुविधाओं की जांच
हिसार : लोकसभा के आम चुनाव के बाद जिला प्रशासन मनमर्जी से फीस बढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूलों की पड़ताल कर कार्रवाई करेगा। चुनाव के कारण जिले के अफसर व्यस्त हैं। चुनाव के तुरंत बाद कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित चार सदस्यीय टीम स्कूलों का दौरा कर निरीक्षण करेगी। शिक्षा विभाग के नियमों को दरकिनार करने वाले प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों पर एक्शन लिया जाएगा।  
जिले के अधिकांश निजी स्कूलों ने नए शैक्षणिक सत्र से फीस में बढ़ा दी है। कितनी फीस बढ़ाई गई और इसके एवज में विद्यार्थियों को कौन सी नई शैक्षणिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही इसकी जांच की जाएगी। उल्लेखनीय है कि निजी स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार फीस में बढ़ोतरी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें फार्म नंबर 6 (2) भरकर शिक्षा विभाग को मुहैया करवाना होगा। इसमें उन्हें स्कूल संबंधी जानकारी मुहैया करवानी होगी और फीस बढ़ोतरी के कारण का वर्णन करना होगा। इसके बाद टीम दौरा कर यह तय करेगी कि स्कूल ने नियमानुसार फीस में सही बढ़ोतरी की है या नहीं।
50 प्रतिशत स्कूलों ने दी रिपोर्ट 
जिले के 50 प्रतिशत स्कूलों ने फीस बढ़ोत्तरी के बारे में शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपी है। उन्होंने फार्म भरकर स्कूल के विद्यार्थियों की संख्या लैब, कंप्यूटर सुविधा, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य शैक्षणिक सुविधाओं की जानकारी शिक्षा विभाग को मुहैया करवाई गई है।
चुनाव बाद होगी जांच
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह ने कहा कि 50 प्रतिशत निजी स्कूलों की रिपोर्ट आई है। वर्तमान में अधिकारी चुनाव में व्यस्त है। चुनाव के बाद निजी स्कूलों की जांच की जाएगी।
अभिभावक भी टीम में हों 
अभिभावक मंच के जिला प्रधान आरसी जग्गा ने मांग की कि टीम में केवल अधिकारी हैं। उसमें अभिभावकों को भी शामिल किया जाना चाहिए। इससे ही अधिकारी जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे।
ये होगी टीम
कमिश्नर टीम के चेयरमैन होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और एक अकाउंटेंट शामिल होगा।                                   db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.