.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 5 April 2014

सीए और सीएस के एग्जाम साथ-साथ, फंसे परीक्षार्थी

** सीए एग्जाम 26 मई से और सीएस एग्जाम 2 जून से शुरू
अकाउंट के क्षेत्र में काम करने की हसरत रखने वाले विद्यार्थी इन दिनों दुविधा में हैं। उनकी दुविधा का कारण है परीक्षा। सीए एवं सीएस दोनों ही परीक्षा इस बार साथ-साथ हो रही हैं। ऐसे भी विद्यार्थी है जिन्हें दोनों ही एग्जाम में बैठना है। अब वे परेशान हैं कि आखिर किसे छोड़ें और कौन सा पेपर दें क्योंकि सीए और सीएस एग्जाम के ज्यादातर पेपर्स की डेट क्लेश हो रही। 
दोनों एक्जाम का टाइमटेबल भी आ चुका है। सीए एक्जाम 26 मई से और सीएस एक्जाम 2 जून से शुरू होंगे। सीएस की एक्जाम दो जून से 10 जून तक चलेंगे। इस बीच सीए एक्जाम के जो पेपर 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9 तारीख को होंगे वे सभी सीएस एक्जाम से क्लेश हो रहे हैं। पूर्व में सीए के एग्जाम अलग होते थे, लेकिन इस बार चुनाव के कारण बदलाव किया गया है। इसलिए एग्जाम डेट्स क्लेश हो रही हैं। सीए एक्जाम का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा और सीएस एक्जाम सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। 
इस प्रकार हैं पेपर 
दो जून को सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम ओल्ड का जनरल एंड कॉमर्शियल लॉज व न्यू का कंपनी लॉ (एम-फस्ट) एडवांस्ड कंपनी लॉ एंड प्रैक्टिस का पेपर होगा। सीए में इस दिन इंटर मीडिएट रुप-का टैक्सेशन का पेपर रहेगा। अगले दिन 3 जून सीएस में कंपनी अकाउंट्स, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (एम-1) व न्यू का कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (एम-) और प्रोफेशनल प्रोग्राम ओल्ड का ड्राफ्टिंग, अपीयरेंस एंड प्लीडिंग (एम-1) का पेपर रहेगा। वहीं सीए में एडवांस्ड अकाउंटिंग का पेपर रहेगा। 4 जून सीएस का टैक्स लॉज व न्यू का इकोनॉमिक एंड कॉमर्शियल लॉज और प्रोफेशनल प्रोग्राम का फाइनेंशियल, ट्रेजरी और फोरेक्स मैनेजमेंट व न्यू का कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग, वैल्यू टिंग एंड इन सॉल्वेंसी (एम- 1) का पेपर रहेगा। सीए इंटरमीडिएट का एडवांस्ड अकाउंटिंग का पेपर रहेगा। 5 जून सीएस का कॉर्पोरेट रिस्ट्रक्चरिंग एंड इन सॉल्वेंसी व न्यू का इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अ सिस्टम ऑडिट का पेपर रहेगा। सीए फाइनल रुप- 2 का इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स कंट्रोल एंड ऑडिट का पेपर रहेगा। 6 जून सीएस का कंपनी लॉ व न्यू का टैक्स लॉज एंड प्रैक्टिस और प्रोफेशनल प्रोग्राम ओल्ड का स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट, लाइंसेस एंड इंटरनेशनल ट्रेड व न्यू का फाइनेंशियल, ट्रेजरी एंड फॉर मैनेजमेंट का पेपर रहेगा।                                      dbsnpt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.