.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 14 August 2014

मास्टर एवं भाषा अध्यापकों की पदोन्नति में फंसा पेंच

चंडीगढ़ : हरियाणा के मौलिक स्कूलों में कार्यरत मास्टर एवं भाषा अध्यापक अभी साहब की कुर्सी पर विराजमान नहीं हो सकेंगे। फिलहाल साढ़े सात सौ से अधिक वरिष्ठ शिक्षकों के मिडिल स्कूल हेडमास्टर बनने में पेंच फंस गया है और मौलिक स्कूल शिक्षा विभाग ने उन सभी शिक्षकों की पदोन्नति रोक दी है, जिनका रिकॉर्ड अधूरा पाया गया है। मौलिक शिक्षा विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अधूरे रिकॉर्ड वाले सभी शिक्षकों की सूची भी भेज दी है। अब रिकॉर्ड पूरा होने के बाद ही मिडिल स्कूल हेडमास्टर के पद पर इनकी प्रोन्नति हो सकेगी। मौलिक स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से मिडिल स्कूलों में खाली पड़े हेडमास्टर के लगभग 1750 पदों को भरने के लिए वरिष्ठ शिक्षकों व भाषा अध्यापकों का रिकॉर्ड मांगा था। उन्होंने रिकॉर्ड तो सभी सीनियर टीचर्स का मुहैया करा दिया, लेकिन उसमें कुछ खामियां छोड़ दी। मौलिक स्कूल शिक्षा निदेशालय की जांच में 774 वरिष्ठ शिक्षकों की एसीआर अधूरी पाई गई हैं। रिकॉर्ड में कुछ और भी खामियां हैं। निदेशालय ने इनकी पदोन्नति मिडिल स्कूल हेडमास्टर के पद पर रिकार्ड अधूरा होने के कारण रोक दी है, जबकि पूर्ण रिकॉर्ड वाले लगभग पौने आठ सौ शिक्षकों को मिडिल हेड बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इनके पदोन्नति आदेश किसी भी समय जारी हो सकते हैं। जिन शिक्षकों का रिकॉर्ड अधूरा है, उनके पूरे दस्तावेज जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। मौलिक स्कूल महानिदेशक पंकज अग्रवाल की ओर से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को दोनों ही सूचियां भेज दी गई हैं। एक सूची में पूर्ण व दूसरे में अपूर्ण रिकॉर्ड वाले शिक्षकों की नाम सहित जानकारी है। 
हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक ने मौलिक शिक्षा महानिदेशक से वरिष्ठ शिक्षकों को मिडिल हेडमास्टर बनाने की पदोन्नति सूची जल्द जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अधूरे रिकॉर्ड वाले शिक्षकों को भी रिकार्ड पूरा कराकर जल्द पदोन्नत किया जाए।                         dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.