.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 8 August 2014

गेस्ट टीचरों ने नियमित करने की मांग उठाई

जींद : सरकार द्वारा नियमित करने के विरोध में गुरुवार को राजकीय अनुबंधित अध्यापकों ने विरोध प्रदर्शन सीएम का पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वे सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजा देंगे। 
दोपहर बाद जिला जींद के अनेक गेस्ट टीचर नेहरू पार्क में एकत्र हुए। बैठक को संबोधित करते हुए नरवाना ब्लाॅक प्रधान आजाद नैन ने कहा कि सरकार द्वारा तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए तो पॉलिसी बनाई है, लेकिन गेस्ट टीचर्स को नियमित नहीं किया जा रहा। इससे गेस्ट टीचरों में रोष है। इसी रोषस्वरूप 8 अगस्त को सर्व कर्मचारी संघ के जेल भरो आंदोलन में गेस्ट बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। 
मृतका गेस्ट टीचर राजरानी के पिता रणधीर सिंह कुंडू ने बताया कि अतिथि अध्यापक पिछले 28 जुलाई से निरंतर पंचकूला शिक्षा निदेशक के कार्यालय के सामने धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार का रवैया ठीक नही है। गेस्ट टीचर प्रदर्शन करते हुए रानीतालाब चौक पर सीएम हुड्डा का पुतला जलाया।                              db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.