.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 14 November 2014

शिक्षा में सुधार को बनेगी शिक्षा सलाहकार समिति

चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने शिक्षा प्रणाली का स्तर सुधारने की कवायद शुरू कर दी है। शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए सरकार सुझाव लेगी। इसके लिए शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रख्यात शिक्षाविदें की ‘शिक्षा सलाहकार समिति’ बनाई जाएगी। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा दसवीं और बाहरवीं कक्षाओं के कमजोर परीक्षा परिणाम पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की शिक्षा प्रणाली में सुधार होना चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके। परीक्षा परिणाम में एकदम परिवर्तन नहीं हो सकता, ये एक-दो साल तक विभाग और अध्यापकों के परिश्रम के बाद ही संभव हो सकता है। प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि पिछले सालों के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में कांग्रेस ने अवैज्ञानिक तरीके से शिक्षा के स्तर का नुकसान किया है। इससे शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंची है। नई सरकार शिक्षकों का सम्मान करेगी और शिक्षा स्तर में गुणवत्ता के तौर पर परिवर्तन करेगी। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के संबंध में हरियाणा के लोगों के जहन में एक अलग धारणा बन गई है। पिछली सरकार ने शिक्षा का व्यापारीकरण कर दिया, जिससे शिक्षा महंगी हुई है। गरीब बच्चों के लिए शिक्षा को अत्यधिक महंगा बना दिया गया है। वर्तमान सरकार राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार करेगी और राजकीय विद्यालयों में संस्कार सक्षम वातावरण बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार शिक्षा में सुधार लाने पर विचार कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में जीवन बिताने वाले शिक्षाविदें की शिक्षा सलाहकार समिति भी इसके लिए बनाई जाएगी।                                   dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.