.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 8 October 2015

अब 31 अक्तूबर तक हो सकेंगे सामान्य फीस पर दाखिले

** केयू दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय मेें बिना लेट फीस दाखिले की तिथि बढ़ी
कुरुक्षेत्र : केयू के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय ने 2015- 2016 में सभी जनरल कोर्सों में दाखिले हेतु एडमिशन की तिथि को बिना लेट फीस के 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। विवरण पुस्तिका यूनिवर्सिटी प्रेस मैनेजर से प्राप्त की जा सकती है। 
दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर डॉ. रजनीश शर्मा ने बताया कि विवरण पुस्तिका को विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूकेडाटएसीडाटइन से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये तथा हरियाणा के अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, ईबीपीजी तथा नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए 125 रुपये का ड्राफ्ट केयू रजिस्ट्रार के नाम डाउनलोड फार्म के साथ सलंग्र करना होगा। 
दो वर्षीय बीएड कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिले हेतु सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपये तथा हरियाणा के अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, ईबीपीजी तथा नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी प्रेस से 200 रुपये का ड्राफ्ट रजिस्ट्रार के नाम डाउनलोड फार्म के साथ सलंग्र करना होगा।
विवरण पुस्तिका डाक द्वारा मंगवाने के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 550 रुपये, हरियाणा के अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, ईबीपीजी तथा नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए 175 रुपये तथा बीएड की विवरण पुस्तिका के लिए 850 रुपये तथा हरियाणा के अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, ईबीपीजी तथा नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए 250 रुपये का ड्राट केयू रजिस्ट्रार नाम सलंग्र करना होगा। आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2015 निर्धारित की गई है।                                             au 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.