.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 5 August 2016

स्कूलों की स्थिति का होगा सर्वे, अंकों के आधार पर मिलेगा बजट

भिवानी : अब हरियाणा के सभी स्कूलों की कुंडली तैयार की जाएगी। स्कूल कब बना, उसकी वर्तमान स्थिति कैसी है। इन तमाम पहलुओं का सर्वे किया जाएगा। तीन माह में रिपोर्ट तैयार कर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद को भेजी जाएगी। सर्वे में स्कूलों की स्थिति के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। जिनके ज्यादा अंक होंगे, उनको ज्यादा बजट दिया जाएगा। 
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारियों की बैठक में फैसला किया जा चुका है। सर्वे तीन माह में पूरा किया जाएगा। सर्वे में उपकरणों से संबंधित जानकारी जेई व एसडीई स्तर के अधिकारी तैयार करेंगे। इसके साथ ही सालवार स्कूल खुलने की तिथि, किस योजना (डीपीईपी, एसएसए, आरएमएसए, या डी प्लान, पंचायती राज विभाग या पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग या कोई अन्य किसी योजना के तहत स्कूल का निर्माण किया गया, इसका भी उल्लेख होगा। कनिष्ठ अभियंता स्कूल का साइट प्लान तैयार करेंगे। 
एडीसी धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट जल्द ही सरकार को भेज दी जाएगी। इसके बाद स्कूलों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जो स्कूल कंडम हैं, उनकी नए सिरे से मरम्मत की जाएगी। बता दें कि प्रदेश में कुल 28,339 स्कूल हैं।
ऐसे दिए जाएंगे अंक
जिन कमरों की मरम्मत की आवश्यकता नहीं उन्हें 0 अंक मिलेंगे।
दरवाजे टूटे हैं, उनको 1 अंक 
खिड़की टूटी है, उनको 0.50 अंक 
प्लास्टर डैमेज्ड - 0.50 अंक
छत डैमेज्ड - 1 अंक
टाइल ट्रेसिंग डैमेज्ड -1.50 अंक 
स्तंभ की सुरक्षा नहीं हो- 0.50 अंक 

टूटी हुई दीवार- 2.0 अंक                                         dj


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.