.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 23 July 2013

सामान्य में 6073 पीआरटी अध्यापक बनने योग्य

प्रदेश में आयोजित हुई पीआरटी एचटेट परीक्षा में सामान्य वर्ग में 6073, एससी वर्ग में 1498, बीसी वर्ग में 3368 व विकलांग श्रेणी में 312 ने परीक्षा पास कर जेबीटी अध्यापक बनने की योग्यता हासिल कर ली। 
लेवल एक पीआरटी में 27634 पुरुषों में से 2100 पुरुष, जबकि 41771 महिलाओं में से 3973 महिलाओं ने परीक्षा पास की। प्रदेश में हुई एचटेट परीक्षा में पीआरटी परीक्षा में एससी वर्ग में 8841 पुरुषों ने परीक्षा दी, जिसमें से 1261 आवेदक पास हुए, जबकि 9828 महिलाओं ने परीक्षा दी, जिनमें से 1190 महिलाएं पास हुईं।
बीसी वर्ग ए में 6928 पुरुषों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 516 पुरुष उत्तीर्ण हुए, जबकि 10320 महिलाओं में से 782 महिलाएं उत्तीर्ण हुईं। 
इसी तरह से बीसी वर्ग बी में 5392 पुरुषों में से 388 व 9120 महिलाओं में से कुल 682 महिलाएं पास हुईं। इस तरह से एससी वर्ग में कुल 1498, बीसी ए वर्ग में 1298 व बीसी बी वर्ग में 1070 आवेदक ही पास हुए हैं। 26 जून को प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई एचटेट परीक्षा के लेवल-1 पीआरटी में कुल 50419 आरक्षित वर्ग ने अप्लाई किया था। जिनमें 4819 आवेदकों ने एचटेट की परीक्षा पास की। जिनमें 21161 पुरुष व 29268 महिलाओं ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 2165 पुरुषों व 2654 महिलाओं ने हरियाणा पात्रता परीक्षा पास की।..DB

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.