.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 2 January 2014

अतिथि अध्यापकों ने की नियमित करने की माँग

करनाल : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ जिला करनाल कार्यकारिणी की सेक्टर-12 फव्वारा पार्क में मीटिंग हुई। जिला प्रधान राजेश खत्री व उप-प्रधान जितेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि सभी सांसदों के आवास पर क्रमिक धरना प्रदर्शन तब तक किया जाएगा जब तक वे हमारी आवाज राज्य सरकार तक नहीं पहुंचाते व लोकसभा चुनाव से पहले अतिथि अध्यापकों को पक्का करवाने का पुरजोर समर्थन नहीं करते। 
यह धरना प्रदर्शन 2 जनवरी से सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक निरंतर जारी रहेगा। करनाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत करनाल व पानीपत जिला के सभी अतिथि अध्यापक 2 जनवरी से सांसद अरविंद शर्मा के निवास स्थान सेक्टर-6 में धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। इससे पहले अतिथि अध्यापक काफी लंबे समय से अपना संघर्ष रोहतक में महापड़ाव के रूप में कर चुके हैं। समय-समय पर सभी संबंधित अधिकारियों व विधायकों को ज्ञापन दे चुके हैं। जिसके तहत हमारी प्रमुख मांग समान काम, समान वेतन देते हुए एक कलम से नियमित करने की रही है। परन्तु सरकार ने हमारी पगार मात्र बीस प्रतिशत की वृद्धि करके हमारे संघर्ष व एकता को तोडऩे की कोशिश की है। अतिथि अध्यापक तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक सरकार हमें कोई ठोस पॉलिसी बना कर नियमित नहीं करती। इस अवसर पर करनाल से नरेन्द्र संधू, असंध से धर्मवीर कौशिक, निसिंग से रोशन लाल, घरौंडा से सतीश शर्मा, नीलोखेड़ी से सुनील केश्वर, इंद्री से राकेश बुढनपुर व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जरनैल कांबोज व जिला कार्यकारिणी सदस्य रमणीक शर्मा, अशोक कुमार बांसा, श्रवण शर्मा, बलवान सुभरी, रामपाल शर्मा, सुखविन्दर, महेंद्र, रणबीर बल्ला आदि उपस्थित रहे।                                             db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.