.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday 26 July 2014

विरोध के आगे झुका मदवि प्रशासन, साक्षात्कार रद

** यूआइईटी में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर पद पर होनी थी तैनाती
** इनसो कार्यकर्ताओं ने किया कुलपति कार्यालय का घेराव
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती में धांधलियों का आरोप लगाते हुए इंडियन स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (इनसो) के कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय का घेराव किया। हंगामे व विरोध को देखते हुए विवि प्रशासन ने यूआइईटी विभाग में प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफसर पद के साक्षात्कार रद कर दिए। 
इनसो कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को मदवि कुलपति कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर ही धरना दे दिया और विवि प्रशासन और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। कुलपति कार्यालय में यूआइईटी के प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पदों के लिए साक्षात्कार की तैयारी हो रही थी। इनसो कार्यकर्ताओं को जब इस बारे में पता चला तो वे कार्यालय में घुस गए। इसी बीच कुलपति एचएस चहल और इनसो के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल में नोक-झोंक भी हुई। प्रदीप देशवाल ने यूजीसी व एआइसीटी के नियमों की अनदेखी करके भर्ती करने के आरोप जड़ दिए। उन्होंने बताया कि यूआइईटी में दो प्रोफेसर और चार एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती किए जाने थे लेकिन दो प्रोफसर के लिए दो ही उम्मीदवार साक्षात्कार प्रक्रिया में पहुंच हुए थे। इसी तरह चार एसोसिएट प्रोफेसर के चार पदों के लिए सात उम्मीदवार थे। किसी भी साक्षात्कार प्रक्रिया में तीन गुणा उम्मीदवार होने जरूरी है लेकिन विवि प्रशासन सरकार के दबाव में आकर सभी नियमों को ताक पर रखते हुए सिफारिश वालों को भर्ती करना चाहता है। इनसो के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. कुलदीप नारा ने कहा कि इनसो विवि प्रशासन में भर्ती प्रक्रिया में धांधली नहीं होने दिया। इसके लिए आंदोलन जारी रहेगा।
"पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से भर्ती प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों का अध्ययन नहीं किया है, इसलिए फिलहाल मदवि में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया को रोक दिया है।"--एचएस चहल, कुलपति, मदवि, रोहतक।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.