.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday 29 July 2014

रेशनेलाइजेशन के विरोध पर हसला प्रधान सहित 10 का तबादला

रेशनेलाइजेशन (पद का वैज्ञानिकीकरण) का विरोध करने पर हसला स्टेट प्रधान सहित 10 सदस्यों का तबादला कर दिया गया। प्राध्यापक इस फैसले के विरोध में सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। शिक्षा विभाग में पदों का रेशनेलाइजेशन किया जा रहा है। इसका आधार सितंबर 2013 रखा गया। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी रेश्नलाइजेशन के विरोध में पंचकूला में धरना प्रदर्शन करने को उतारू हो गए। प्राध्यापकों के इस रवैए को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने हसला के 10 सदस्यों का तबादला कर दिया। प्रदेश प्रधान दयानंद दलाल का फतेहाबाद व महासचिव रविंद्र डिकाडला का तबादला पलवल कर दिया गया। पंचकूला से चमनलाल, अंबाला से जय भगवान व सुनील सुरी का भी तबादला कर दिया गया है। महासचिव रविंद्र डिकाडला ने बताया कि प्राध्यापक 1 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षा सदन पंचकूला पर धरना प्रदर्शन करेंगे। दूसरे चरण में 4 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर भी धरना देंगे।                                                   dj pnpt 290714 12:58:42a.m.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.