.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 1 August 2014

36 की जगह लेक्चर को मिल सकते हैं 30 पीरियड

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हरियाणा स्कूल लेक्चरर को राहत मिल सकती है। हसला के साथ वित्तायुक्त की हाल ही में हुई बैठक संतोष जनक रही है और कई मांगों पर सहमति बनी है। जिन मांगों पर सहमति बनी है उनमें 36 पीरियड की जगह 30 पीरियड करने, पीजीटी का नाम बदलकर लेक्चरर करने, पदोन्नति अनुपात 95-5 एक सप्ताह के भीतर लागू करना है। गुरुवार को यह जानकारी हसला के जिला अध्यक्ष सतपाल बजाड़ ने दी। बजाड़ ने कहा कि यह मांग एक सप्ताह में पूरी किए जाने का उन्हें आश्वासन मिला है।                                 dbsnt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.