.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday 5 February 2015

मेवात के स्कूलों में 30 हजार फर्जी दाखिले

गुड़गांव : मेवात के 200 सरकारी स्कूलों में 30 हजार फर्जी दाखिले दिखाकर सरकारी फंड को चूना लगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मेवात जिले के सरकारी स्कूलों में 2,01086 बच्चों का दाखिला है। हाल ही में तैनात हुए जिला शिक्षा अधिकारी वजीर चंद मोजका ने प्राइमरी और मिडल स्कूलों के निरीक्षण के दौरान यह घोटाला पकड़ा। सरकार की ओर से इन फर्जी 30 हजार बच्चों के लिए किताबें, यूनिफार्म, मिड डे मील का पैसा आ रहा था। सरकार का लाखों रुपया स्कूल के मुखियाओं और संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से डकारा जा रहा था। एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उन्हें फर्जी दाखिलों का संदेह हुआ मगर उन्हें भी एहसास नहीं था कि इतने बड़े पैमाने पर फर्जी दाखिले होंगे। कुछ छात्र तो कभी स्कूल आये ही नहीं जबकि कई महीनों से अनुपस्थित चल रहे हैं। मामले की रिपोर्ट शिक्षा सचिव टीसी गुप्ता को भेज दी है।                                                                           dt40215

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.