.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday 9 February 2018

सीबीएसई नीट के लिए आवेदन शुरू परीक्षा छह मई को

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ‘नीट-2018’ का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आठ फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च तक होगा। सामान्य वर्ग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस 1400 रुपये तो एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये रखी गई है। 1परीक्षा छह मई 2018 को आयोजित की जाएगी। देश भर में एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स के लिए मेडिकल और डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसके लिए सामान्य वर्ग के आवेदक की आयु 17 से 25 वर्ष, जबकि एससी-एसटी, ओबीसी और दिव्यांग आवेदकों के लिए 30 साल निर्धारित की गई है। इसमें आवेदन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश के साथ 50 प्रतिशत अंकों से इंटरमीडियट पास होना अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.