.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Friday, 12 April 2013

हेडमास्टर्स की काउंसिलिंग पंचकूला में आज से


शिक्षा विभाग ने पांच हजार मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर लगाने के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह काउंसिलिंग 12 से 30 अप्रैल तक पंचकूला के सेक्टर 7 शिक्षक सदन में होगी। अप्रैल 2012 से अब तक विभाग ने कई बार हेडमास्टर लगाने की बात कही लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इस साल 19 जनवरी से 9अप्रैल के बीच प्रदेश के सभी मिडिल स्कूलों के लिए 5427 हेडमास्टर्स व हेडमिस्ट्रिेस की सूची जारी की गई। 
इनमें 1670 महिलाएं व 3757 पुरुष हैं। 12 से 17 अप्रैल तक 1670 महिलाओं को स्कूल दिए जाएंगे। 12 अप्रैल को सभी विकलांग (70 फीसदी से अधिक), विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, सैनिकों की पत्नियों व अविवाहित महिलाओं और 13 को दंपती दायरे में आने वाली महिलाओं को स्टेशन मिलेंगे। पहले दो दिन की काउंसिलिंग के बाद 1670 में से शेष बची महिलाओं को १५ अप्रैल से स्टेशन देने की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 अप्रैल को क्रम संख्या 1 से 500 तक, 16 को 501 से 1000 तक और 17 अप्रैल को क्रमांक 1001 से 1670 तक स्कूल दिए जाएंगे।          ..DB

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.