इनमें 1670 महिलाएं व 3757 पुरुष हैं। 12 से 17 अप्रैल तक 1670 महिलाओं को स्कूल दिए जाएंगे। 12 अप्रैल को सभी विकलांग (70 फीसदी से अधिक), विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, सैनिकों की पत्नियों व अविवाहित महिलाओं और 13 को दंपती दायरे में आने वाली महिलाओं को स्टेशन मिलेंगे। पहले दो दिन की काउंसिलिंग के बाद 1670 में से शेष बची महिलाओं को १५ अप्रैल से स्टेशन देने की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 अप्रैल को क्रम संख्या 1 से 500 तक, 16 को 501 से 1000 तक और 17 अप्रैल को क्रमांक 1001 से 1670 तक स्कूल दिए जाएंगे। ..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.