** ऑनलाइन आवेदनों में गड़बडिय़ों के बाद दिया टाइम
सीबीएसई ने केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने में होने वाली गड़बडिय़ों के मद्देनजर परीक्षार्थियों को गलती सुधारने के लिए पहली बार ढाई माह तक का समय दिया है। बोर्ड द्वारा तय समय आगामी 16 अप्रैल से 26 जून के बीच परीक्षार्थी फॉर्म में दी गई जानकारी में बदलाव कर सकते है। अगर कोई परीक्षार्थी इस अवसर को भी चूक जाता है तो उसे फिर गलती सुधारने का दोबारा अवसर नहीं मिलेगा।
केंद्रीय बोर्ड द्वारा आगामी 28 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा में देशभर से करीब दस लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
बोर्ड की जिला समन्वयक व सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष सुनीता जुनेजा ने बताया कि बोर्ड द्वारा साल में जनवरी व जुलाई माह में दो बार परीक्षा ली जाती है। गत वर्ष एक ही बार परीक्षा हुई थी इसलिए इस बार अधिक संख्या में आवेदकों ने सीटेट परीक्षा के फॉर्म भरे हैं। उन्होंने बताया कि सीटेट परीक्षा के लिए शहर में 31 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, इसमें रोहतक के अलावा झज्जर, बहादुरगढ़, भिवानी, जींद और सोनीपत जिले के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
सहोदय के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि सीटेट में पहला पेपर (कक्षा 1 से 5 तक) और दूसरा पेपर (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए निर्धारित योग्यता उच्चतर माध्यमिक में 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है।
सीटेट-2013 : एक नजर में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल
ऑनइलाइन आवेदन की फीस: सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए, एससी व
एसटी और विकलांगों के लिए 250 रुपए
प्रतिपुष्टि पृष्ठ (कन्फर्मेशन पेज) मुख्यालय में भेजने की अंतिम तिथि: 22 अप्रैल
प्रपत्र (फॉर्म) में गलती सुधारने का समय: 16 अप्रैल से 26 जून
परीक्षा की तिथि: 28 जुलाई (दो चरणों में)
पहला पेपर व समय: कक्षा 1 से 5 तक के लिए, सुबह 10:30 से 12 बजे।
दूसरा पेपर व समय: कक्षा 6 से 8 तक के लिए, दोपहर 1:30 से 3 बजे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.