2011 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थियों ने जेबीटी शिक्षकों की परीक्षा में आए कुछ प्रश्नों पर आपत्ति उठाई हुई है और इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया हुआ है। 14 मार्च को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने बोर्ड को इस संबंध में एक एक्सपर्ट कमेटी गठित करने और परीक्षार्थियों द्वारा मामले में कोर्ट में प्रस्तुत किए गए सबूतों को संज्ञान में रखकर परीक्षार्थियों की समस्या का समाधान किए जाने को कहा है। कोर्ट ने इसके लिए बोर्ड को एक महीने का समय दिया है। हालांकि इससे पहले भी हाईकोर्ट में डाली गई याचिकाओं में कोर्ट इस संबंध में एक्सपर्ट कमेटी गठित कर याचिकाकर्ताओं की समस्या का समाधान करने को कहा चुका है, लेकिन हर बार बोर्ड ने इन सभी प्रश्नों को सही करार दिया। मगर दफा परीक्षार्थियों ने कोर्ट के सामने प्रश्नों के संबंध में कुछ सबूत भी पेश किए है, जिन्हें कोर्ट ने गंभीरता से लिया। कॉपी देने वालों में समीर खुराना, रामेश्वर, मंजीत कुमारी, अंजूबाला, संजय कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार आदि परीक्षार्थी शामिल थे।
..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.