जींद : हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष श्योराण इसकी अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान कई मांगों पर सहमति बनी। इस मौके पर श्योराण ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निजी स्कूलों की मान्यता के मामले में एक वर्ष का समय दिया है। एक वर्ष में जिन स्कूलों में कमियां हैं, उनको दूर करने का काम स्कूल संचालक करेंगे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को कई स्कूलों की मान्यता रद कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान धारा 134ए के तहत दस प्रतिशत बीपीएल परिवारों के बच्चों को दाखिला देने पर सहमति हो गई। इसके अलावा स्कूल बसों पर यात्री कर पूर्णतया माफ कर दिया गया है। सुभाष श्योराण ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताया। वार्ता के दौरान सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, संसदीय सचिव राव दान सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र चोपड़ा, कमिश्नर सुरीना राजन, डायरेक्टर पंकज यादव मौजूद थे। संघ की ओर से प्रतिनिधिमंडल में प्रो. रमेश सैनी, सुरेश कुमार, पानीपत से बिजेंद्र मान, बहादुरगढ़ से जितेंद्र लाठर, रोहतक से राजबीर ढाका, विनोद हसिजा आदि मौजूद थे।
Wednesday, 3 April 2013
मुख्यमंत्री से कई मांगों पर संघ की बनी सहमति :हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ
जींद : हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। हरियाणा संयुक्त विद्यालय संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष श्योराण इसकी अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान कई मांगों पर सहमति बनी। इस मौके पर श्योराण ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निजी स्कूलों की मान्यता के मामले में एक वर्ष का समय दिया है। एक वर्ष में जिन स्कूलों में कमियां हैं, उनको दूर करने का काम स्कूल संचालक करेंगे। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को कई स्कूलों की मान्यता रद कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान धारा 134ए के तहत दस प्रतिशत बीपीएल परिवारों के बच्चों को दाखिला देने पर सहमति हो गई। इसके अलावा स्कूल बसों पर यात्री कर पूर्णतया माफ कर दिया गया है। सुभाष श्योराण ने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताया। वार्ता के दौरान सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, संसदीय सचिव राव दान सिंह, मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र चोपड़ा, कमिश्नर सुरीना राजन, डायरेक्टर पंकज यादव मौजूद थे। संघ की ओर से प्रतिनिधिमंडल में प्रो. रमेश सैनी, सुरेश कुमार, पानीपत से बिजेंद्र मान, बहादुरगढ़ से जितेंद्र लाठर, रोहतक से राजबीर ढाका, विनोद हसिजा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.