**झज्जर में दो दिन चलेगा धरना
**सरकार पर नियमित न करने का आरोप
प्रदेश के राजकीय स्कूलों में कार्यरत प्रदेश के 21 जिलों के गेस्ट टीचर्स का धरना झज्जर के सेक्टर-6 में शुरू हो गया है। वे दो दिन के 24 घंटे के धरने पर हैं। अपनी मांग को लेकर रविवार को शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को ज्ञापन देंगे।
धरनेके दौरान गेस्ट टीचर्स ने सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पानीपत निवासी अरुण मलिक की अध्यक्षता में यहां धरने पर झज्जर यूनियन के प्रधान रणबीर सुहाग, वीरेंद्र, पानीपत से राजेंद्र कुंडू, पलवल प्रधान अनुज, फरीदाबाद से ईनामी सिंह, गुडग़ंाव से कृष्ण कुमार, हिसार से ईश्वर शास्त्री, भिवानी से सुरेंद्र , सिरसा से जयभगवान, फतेहाबाद प्रधान कप्तान आर्य, सोनीपत से सुरेश कुमार, कुलदीप झारौली, रामकुमार सैनी, नरेश यादव, मुकेश पुनिया, राजेश शर्मा ने धरने को मुख्य रूप से संबोधित किया।
गेस्ट टीचर्स का कहना है कि सरकार कानून बनाकर उन्हें नियमित कर सकती है। मगर सरकार आनाकानी कर रही है। इसलिए उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ रहा है। पात्रता पास संगठन द्वारा गेस्ट टीचर्स को हटाए जाने की मांग पर प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर सुहाग व प्रदेश सचिव कुलदीप झरौली ने कहा कि सरकार इस बात की जांच कराए कि जो पात्रता पास हैं वास्तव में उनकी पात्रता की सत्यता कितनी है। इस धरने का कल समापन होगा । रविवार को अतिथि अध्यापक सेक्टर 6 से प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री के निवास तक जाएंगे और वहां उन्हें नियमित करने की मांग का ज्ञापन सौंपेंगे। ...Db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.