.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Sunday, 5 August 2018

अंग्रेजी टीजीटी के सभी 5876 पद खाली अब 900 से ज्यादा जेबीटी हुए पदोन्नत

** अंग्रेजी विषय का प्रमोशन कोटा है 1939
** बाकी नई भर्ती होने पर ही भरे जा सकेंगे

राजधानी हरियाणा : प्रदेश के आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले टीजीटी शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया में शिक्षा विभाग ने तेजी कर दी है। फिलहाल अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों के 5876 से ज्यादा पदों पर एक भी शिक्षक नहीं है। ऐसे में नई भर्ती अभी न होने की वजह से महकमे ने प्रमोशन कोटे के 1939 पद भरने का काम शुरू किया है। अब तक 900 से ज्यादा जेबीटी को अंग्रेजी टीजीटी के पद पर प्रमोट कर दिया है। इससे बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक मिलने से उनकी अंग्रेजी में सुधार होगा। 

टीजीटी के प्रमोशन कोटे के खाली हैं 6191 पद : टीजीटी के प्रमोशन कोटे के 6191 पद खाली हैं, जिनके लिए विभाग जेबीटी को प्रमोट कर रहा है। लगातार लिस्ट जारी की जा रही हैं। ऐसे में वर्षों से प्रमोशन का इंतजार कर रहे जेबीटी शिक्षकों को तो फायदा होगा ही। साथ बच्चों की पढ़ाई में भी गुणवत्ता आएगी। राजकीय प्राथिमक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष तरुण सुहाग का कहना है कि विभाग की ओर से प्रमोशन करने से शिक्षक भी पहले से बेहतर काम करेंगे, इससे शिक्षा में भी गुणात्मक सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि विभाग को संस्कृत विषय और 2011 बैच के जेबीटी के प्रमोशन की लिस्ट भी जल्द जारी करनी चाहिए। 


आवेदन में कमी, अटके 171 प्रमोशन 

अंग्रेजी टीजीटी के 171 पदों पर प्रमोशन के लिए आवेदन करने वाले जेबीटी शिक्षकों के दस्तावेजों में कमी होने से उनकी प्रमोशन अटक गई है। विभाग की ओर से इनकी लिस्ट जारी कर कमियों को पूरा करने के लिए कहा है। कमियां पूरी होने के बाद ही इनका प्रमोशन हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.