.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 8 August 2018

नई कसौटी पर निखारे जाएंगे गुरुजी

** स्कूली शिक्षकों के प्रशिक्षण पैटर्न में बड़े बदलाव की तैयारी, व्यक्तित्व विकास और काउंसलिंग पर होगा विशेष जोर
** अगले साल से चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में जुड़ेंगी कई नई चीजें
** स्कूलों में मौजूदा समय में पढ़ा रहे शिक्षकों को भी निखारने की योजना
नई दिल्ली : स्कूली शिक्षकों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में आमूल-चूल परिवर्तन की तैयारी है। यानी गुरुजी अब प्रशिक्षण की नई कसौटी पर निखारे जाएंगे। शिक्षकों के प्रशिक्षण पैटर्न में बड़े बदलाव की तैयारी कर ली गई है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में व्यक्तित्व विकास और काउंसलिंग पर विशेष जोर दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि इसका असर शिक्षकों की गुणवत्ता पर पड़ेगा। अभिभावकों की शिक्षकों को लेकर अक्सर रहने वाली शिकायत भी खत्म हो जाएगी। इसकी शुरुआत अगले साल से शुरू होने वाले चार वर्षीय बीएड के पाठ्यक्रम से देखने को मिलेगी। 
दरअसल सरकार शिक्षकों के प्रशिक्षण को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देना चाहती है। मौजूदा समय में अमेरिका, आस्ट्रेलिया सहित दुनिया के लगभग सभी बड़े देशों में शिक्षकों के प्रशिक्षण में व्यक्तित्व विकास, काउंसलिंग, वाद-विवाद, लैंगिक जागरुकता जैसे विषय प्रमुखता से शामिल हैं। इससे बच्चों में भी इन पहलुओं को भी निखारने में मदद मिलती है। मानव संसाधन विकास मंत्रलय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इन सारे फायदों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। इस योजना के प्रति सरकार की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हाल ही में इसके अध्ययन के लिए एनसीईआरटी सहित शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़े अफसरों की एक टीम को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। टीम ने हाल ही में मंत्रलय को अपनी रिपोर्ट दी है। 
स्कूलों में मौजूदा समय में पढ़ा रहे शिक्षकों को भी निखारने की योजना है। इसके तहत एक विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है। इससे इन सभी शिक्षकों को व्यक्तित्व विकास, काउंसलिंग जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। खास बात यह है कि सरकार ने शिक्षकों को प्रमोट करने की इस योजना में सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों को शामिल किया है। 
सरकार ने इस योजना पर काम शुरू करने से पहले बच्चों और अभिभावकों की ओर से आने वाली सभी तरह की शिकायतों और सुझावों का अध्ययन किया है। सरकार ने अपनी ऐसी ही एक पहल के तहत स्कूलों में पढ़ा रहे करीब 13 लाख से ज्यादा अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू किया है। इसके तहत इन सभी शिक्षकों को वर्ष 2019 तक प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.