** केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक पे बढ़ाने को लेकर मोदी सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती
नई दिल्ली : बीजेपी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. इसीलिए केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक पे बढ़ाने को लेकर मोदी सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहती. हां, इतना जरूर है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले बेसिक पे बढ़ाएगी, पर कितना बढ़ाएगी इसे लेकर भ्रम है. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में वरिष्ठ अधिकारी की ओर से दावा है कि सरकार फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी करेगी. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक पे 3000 रुपए तक बढ़ जाएगी. फिटमेंट फैक्टर 2.57 से बढ़ाकर 3 टाइम्स किया जा सकता है. डीए की गणना करने वाले इलाहाबाद (यूपी) स्थित एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने 'जी न्यूज' डिजिटल से फोन पर कहा कि सरकार फिटमेंट फैक्टर को 3 टाइम्स करती है तो इसका अर्थ है कि बेसिक पे 18 हजार रुपए से बढ़कर 21 हजार रुपए हो जाएगी. 7वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों को 18 हजार रुपए बेसिक पे मिल रही हैं. वह इसे बढ़ाकर 26 हजार रुपए करने की मांग कर रहे हैं. यह भी उम्मीद है कि मोदी सरकार रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 62 साल कर दे. इसका फायदा करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को होगा.
15 अगस्त 2018 को हो सकता है ऐलान
केंद्र सरकार वेतन बढ़ाने की घोषणा कब करेगी, इसे लेकर भी संशय है. हमारे सहयोगी वेब पोर्टल इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक वेतन बढ़ोतरी की घोषणा इसी माह होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को इसका ऐलान कर सकते हैं. कुछ रिपोर्ट में दावा है कि यह बढ़ोतरी नवंबर 2018 यानि दिवाली तक होगी ........ सोजन्य : zeenews
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.