भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने
बुधवार को सरल पोर्टल शुरू कर दिया है। अब छात्र बोर्ड से संबंधित कार्य
ऑनलाइन करा सकेंगे। सरल पोर्टल की मॉनीटरिंग सीएम करेंगे, काम नहीं होने पर
जवाब भी सीएम ही मांगेंगे।
विद्यार्थी कहीं से भी बोर्ड से उत्तर
पुस्तिका की फोटो कॉपी, माइग्रेशन सार्टिफिकेट व डुप्लीकेट सार्टिफिकेट की
कॉपी ले सकेगा। इसके लिए बस प्रार्थी को सरल पोर्टल पर जाकर फार्म डाउनलोड
करना है और भर कर उसे बोर्ड की सरल पर अपलोड करना होगा। एक सप्ताह में
बोर्ड कार्यालय आवेदक के घर पर उसका मांगा सार्टिफिकेट घर भेज देगा। काम न
होने पर बोर्ड चेयरमैन से जवाब मांगा जाएगा। इस पोर्टल का उद्घाटन बोर्ड
चेयरमैन जगबीर सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.