कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के शिक्षकों की पोलिंग स्टेशनों पर चुनावी ड्यूटियां लगने से शिक्षकों में रोष है। केयू शिक्षक संघ कुटा प्रधान डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार प्रथम श्रेणी अधिकारी और यूनिवर्सिटी शिक्षकों की ड्यूटी पोलिंग केंद्र पर नहीं लगाई जा सकती।
ऐसे में जिला प्रशासन ने केयू के लगभग 100 शिक्षकों की ड्यूटियां लगाकर चुनाव आयोग के आदेशों की अवहेलना की है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर जल्द ही केयू वीसी से मुलाकात भी करेंगे।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग के पत्र संख्या इटी/4/14/ 2502 दिनांक 10-03-2014 में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया था कि सभी प्रथम श्रेणी अधिकारी, यूनिवर्सिटी शिक्षक और कॉलेज शिक्षकों की चुनाव केंद्र पर चुनाव अधिकारी के रूप में ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती।
उन्होंने कहा कि कुटा की ओर से इस बारे में केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र के साथ ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया था, ताकि केयू शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव केंद्र पर न लगाई जाएं। डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि इसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से 100 से अधिक शिक्षकों की चुनाव केंद्र पर चुनाव अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई हैं। यह पूरी तरह से गलत है। जिसका सभी केयू शिक्षक विरोध करेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.