कैथल : कंप्यूटर शिक्षकों की हनुमान वाटिका में जिलाध्यक्ष शिवदत्त शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी कंपनियों को वेतन जारी कर दिया है। लेकिन कंपनियां कंप्यूटर टीचरों का वेतन नहीं दे रही हैं। सात माह का वेतन बकाया है। कंपनियों के अधिकारी कंप्यूटर टीचरों को सिक्योरिटी जमा करवाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक सुमेधा कटारिया सिक्योरिटी वसूली को पूरी तरह अवैध बताया है। संबंधित कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। बावजूद इसके कंपनियां कंप्यूटर टीचरों को परेशान करने में लगी हैं। तीन कंपनियां शिक्षा विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगी हैं। इस अवसर पर शशिभूषण, संजीव कुमार, साहिल कुमार, महेंद्र पाल, राकेश, पूनम, निधि, लवली, एकता, रीटा वर्मा, मुकेश, संदीप व विजय शर्मा उपस्थित रहे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.