.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 29 March 2014

एक करोड़ की छात्रवृत्ति अटकी

** टूट रही उम्मीद, शिक्षा विभाग बता रहा सर्वर डाउन
फतेहाबाद : वित्त वर्ष खत्म होने को दो दिन बचे हैं। जिले में एससी, बीसी या बीपीएल स्टूडेंट की लगभग एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि अटकी पड़ी है। शिक्षा विभाग के अधिकारी सर्वर डाउन होने की बात कह रहे हैं तो खजाना कार्यालय से अध्यापकों को लिमिट पूरी होने के चलते पेमेंट नहीं होने का जवाब मिल रहा है। 
50 हजार से ज्यादा एससी स्टूडेंट
जिले में 31,891 विद्यार्थी प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ते हैं। वहीं, छठी से आठवीं तक भी 20 हजार के करीब स्टूडेंट हैं। इसके अलावा बीसी वर्ग में प्राइमरी तक 15 हजार के लगभग व छठी से आठवीं तक 10 हजार के करीब विद्यार्थी पढ़ते हैं। वहीं, बीपीएल श्रेणी में प्राइमरी तक लगभग 400 व छठी से आठवीं तक 800 के करीब विद्यार्थी अलग से हैं, जो छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं। यही नहीं, नौवीं से बारहवीं तक भी सैकड़ों की संख्या में छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थी हैं।
इन्हें इतनी मिलती छात्रवृत्ति
बीपीएल व बीसी वर्ग के लड़कों को प्राइमरी तक प्रतिमाह 75 रुपये व लड़कियों को 150 रुपये तथा छठी से आठवीं तक लड़कों को 100 रुपये व लड़कियों को 200 रुपये दिये जाने का प्रावधान है। वहीं एससी स्टूडेंट के लड़कों को प्राइमरी तक 150 रुपये व लड़कियों को 225 रुपये दिये जाते हैं। छठी से आठवीं तक एससी वर्ग के लड़कों को 200 रुपये व लड़कियों को 300 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है।
एकमुश्त की यह है योजना
सरकारी योजना के अनुसार एससी स्टूडेंट्स को प्रत्येक कक्षा के एक बच्चे को वन टाइम भी छात्रवृत्ति दी जाती है। इनमें पहली कक्षा में 740 रुपये, दूसरी में 750 रुपये, तीसरी में 960 रुपये, चौथी में 970 रुपये, पांचवीं में 980 रुपये व छठी से आठवीं तक 1250 रुपये निश्चित हैं।
पूरे प्रदेश में है दिक्कत
हां, चौथे क्वार्टर की लगभग सभी स्कूलों की छात्रवृत्ति की पेमेंट अटकी पड़ी है तो कुछेक स्कूलों में दूसरे व तीसरे क्वार्टर की भी बकाया हो सकती है। ये तकनीकी दिक्कत की वजह से अटकी है जो पूरे प्रदेश की समस्या है। हमने तो कई दफा निदेशालय को ई-मेल भी भेजी है। मगर वित्त वर्ष खत्म हो रहा है। ऐसे में अब छात्रवृत्ति मिलने की उम्मीद कम ही बची है। बाकी देखो, अगर कोई पेमेंट मिल गई तो बात बन जाए।1- आशा किरण ग्रोवर, डीइओ
जल्द जारी हो छात्रवृत्ति
"अनेक स्कूलों की तीन-तीन क्वार्टर की छात्रवृत्ति बकाया पड़ी है। खजाना कार्यालय से जवाब मिलता है कि लिमिट पार हो चुकी है, इसलिए पेमेंट नहीं मिल सकती है। वजह कुछ भी हो छात्रवृत्ति से महरूम तो विद्यार्थी रहेंगे। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द छात्रवृत्ति जारी करे।"--विकास टुटेजा, प्रधान,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ                                                         dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.