कैथल : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की बैठक जिला प्रधान कंवरजीत व जिला सचिव सतबीर गोयत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तीसरी व पांचवीं कक्षाओं के मूल्याकंन करने वाले अध्यापकों को टीए-डीए न देने पर रोष व्यक्त किया गया। प्रधान ने कहा कि विभाग ने परीक्षा में ड्यूटी देने वाले अध्यापकों को विभागीय नियमों के अनुसार टीए-डीए देने की बात कही थी, लेकिन परीक्षा के बाद अध्यापकों को भुला दिया गया। संघ की राज्य उपप्रधान सुमित्रा व बलजीत गोपेरा ने कहा कि इस परीक्षा में अध्यापकों की 50-60 किलोमीटर दूर तक ड्यूटियां लगाई गई थीं।
अध्यापक पांच दिनों तक अपने साधनों से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे, लेकिन परीक्षा के बाद अधिकारियों द्वारा अध्यापकों को टीए-डीए देने से इंकार कर दिया गया।
अध्यापक संघ आने वाले समय में विभाग के इस प्रकार के कार्यों का बहिष्कार करेगा और किसी भी प्राइवेट कंपनी को शिक्षा के बजट के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.